सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची समाचार
St Xavier's College Ranchi News |
दोस्तों सबसे पहले तो हम तमाम सीनियर्स की तरफ़ से आपका बहुत बहुत आभार ढेर सारा प्यार..
आपने हमारे कॉलेज के सम्बन्ध में फ़ैलाए जा रहे नकारात्मक खबर के बारे में अन्दर इतना आक्रोश होते हुए भी हमारी बात मानी और हमपर भरोसा किया हम सब आपकी भावना का तह-ए-दिल से सम्मान करते हैं..
हम जवेरियन है हम जो कुछ भी करते है समझदारी से धैर्य से और संवैधानिक तरीके से करते है....
Zee News द्वारा किए गये घृणित कार्य के लिए आज सुबह हमारी फ़ादर प्रिंसिपल के साथ बैठक हुई इस बैठक में हमने उनसे कहा कि zee news के इस हरकत को हम नहीं सहेन्गे हमे अप ने स्तर से संवैधानिक तरीके से प्रोटेस्ट करने कि अनुमति दी जाए... कॉलेज प्रशासन की अनुमति से हमने एक प्रोटेस्टै लेटर तैयार किया है जिसकी प्रति राजभवन, उपायुक्त, कुलपति, मुख्यमंत्री, तथा zee news के यहाँ के कार्यालय तथा हेड ओफ़िस भेजा जाएगा...
zee news के रान्ची कार्यालय में हमने लेटर दे दिया है.....
जिसमें हमारी मांगे स्पष्ट है.....
अब आपसे हम फ़िर अनुरोध कर रहे है आप अपने स्तर से एक जवेरियन के रुप में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे जिससे फ़िर कोई नया मुददा बन जाए और लोगों को राजनीति करने का मौका मिले...
हमें आपको और सब को बुरा लगा और हमने आप सब के तरफ़ से ये एक्शन ले लिया..
अब हमें इस चीज से बाहर निकल कर अपने पढाई में और कामों में ध्यान देना है यही उलझे रहेंगे तो नुकसान हमारा ही है जो कि लोग चाहते है .हमे अपना भाविष्य साथ ही साथ देश का भी भविष्य सवारना है हमें गन्दी राजनीति में उलझ कर लोगों के कामयाब नहीं होने देना है....
वैसे आपको ये भी बता दें कि कॉलेज प्रशासन भी इस मामले में कानूनी कारवाई करेगा....
No comments:
Post a Comment