सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज़ के नए हैंडसेट से 28 फरवरी को उठेगा पर्दा
Specific things - ख़ास बातें
Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को उतारा जा सकता है सैमसंग मेंबर्स ऐप से लॉन्च डेट का पता चला रिटेल बॉक्स की तस्वीरें भी हुई लीक
![]() |
Samsung Galaxy A-series |
Galaxy M-सीरीज़ के बाद अब Samsung अपनी नई Galaxy A-सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी ए-सीरीज़ को मार्च माह में उतारेगी। लेकिन अब Samsung मेंबर्स ऐप में एक नोटिस से यह बात सामने आई है कि भारत में Samsung Galaxy A-सीरीज़ से 28 फरवरी 2019 को पर्दा उठेगा।
हाल ही में ट्विटर पर Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 मॉडल के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी लीक हुई है। Samsung मेंबर्स ऐप आमतौर पर नए सॉफ्टवेयर अपडेट और लेटेस्ट ऑफर्स के नोटिफिकेशन देता है, लेकिन अब ऐप में एक नोटिस से Galaxy A-सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने की तारीख का पता चला है।
मेंबर्स ऐप में मौजूद नोटिस में एक बात गौर करने वाली है वह यह है कि कंपनी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी मेंबर्स ऐप के यूजर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए कह रही है ताकि उन्हें उनके शहर में हो रहे लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट मिल सके।
No comments:
Post a Comment