के डुअल कैमरा सेटअप का टीज़र ज़ारी, दो वेरिएंट होने का दावा
Specific things - ख़ास बातें
![]() |
Realme 3 Dual Camera |
Realme ब्रांड ने Realme 3 हैंडसेट का नया टीज़र ज़ारी किया है। इससे हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का खुलासा हुआ है। इस फोन के दो वेरिएंट लाए जाने की चर्चा है जो अलग-अलग प्रोसेसर से लैस होंगे। खबर है कि भारत में Realme 3 हैंडसेट मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Realme ने फिलहाल Realme 3 के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। Realme Mobiles के ट्विटर अकाउंट से रियलमी 3 हैंडसेट की एक और तस्वीर जारी की गई है। इसमें फोन के पिछले हिस्से को दिखाया गया है। फोन में मौज़ूद वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर साफ नज़र आ रहा है। डिवाइस का एक डायमंड कट बैक कवर भी नज़र आ रहा है। संभव है कि इस कवर को भी लॉन्च किया जाए।
Android Authority की मानें तो रियलमी 3 के दो प्रोसेसर वेरिेएंट होंगे। इस पब्लिकेशन को RMX1821 और RMX1825 मॉडल नंबर वाले दो रियलमी डिवाइस के स्क्रीनशॉट मिले। दोनों ही डिवाइस में अलग-अलग मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Realme ने इस पब्लिकेशन को पुष्टि की है कि दोनों ही डिवाइस वाकई में Realme 3 ही हैं, ना कि Realme A1। रिपोर्ट के मुताबिक, RMX1821 ग्लोबल वेरिएंट है, मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ। RMX1825 मॉडल हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ आएगा जिसे सिर्फ भारत में लॉन्च किया जाएगा।
स्क्रीनशॉट से यह भी पता चला है कि फोन 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट के साथ आएगा। अभी तक इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में गैजेट्स 360 को कोई जानकारी नहीं मिली है। रियलमी के सीईओ माधव शेठ ने सिर्फ इतनी जानकारी दी है कि Realme 3 को 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी एक 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पर काम कर रही है, लेकिन यह साफ नहीं है कि यह फोन रियलमी 3 है या कोई और।
No comments:
Post a Comment